School Education : बडगाम में कई साल से अधूरी पड़ी हैं स्कूल की इमारतें, इलाके के छात्र परेशान !

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 04, 2024, 08:14 PM IST

Jammu and Kashmir : बडगाम के अलग-अलग इलाक़ों में Rashatriya Madhyamik Shiksha Abhiyan के तहत एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से स्कूलों में नई बिल्डिंग बनाने का काम शुरू किया गया था. लेकिन कई साल गुज़र जाने के बाद भी इन इलाक़ों में लोगों को बिल्डिंग बनने का इंतेज़ार है. 

जिले के गलवनपोरा के लोगों ने केसर टीवी को बताया कि स्कूलों में नई बिल्डिंग बनाने का काम शुरू तो हुआ, लेकिन कई साल गुज़र जाने के बाद भी काम अधूरा ही पड़ा है. इससे इलाक़े के बच्चों को बहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है. 

इसके अलावा, लोगों ने बताया कि कई इमारतें तो ग़ैरक़ानूनी कामों के अड्डा बनी हुए हैं. वहीं, लोगों ने इंतज़ामिया से अपील की है कि बिल्डिंग बनाने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकी बच्चों को बेहतर तालीम मिल सके और उनका मुस्तक़बिल अच्छा है.