कश्मीर: कश्मीर के ख़ूबसूरत से गांदरबल जिले की एक नौजवान और टैलेंटिड कलाकार मीर अंदलीब, विजुअल आर्ट्स की दुनिया में काफी कमाल कर रही हैं. कश्मीर यूनिवर्सिटी से विजुअल आर्ट बी ए की डिग्री हासिल करने के बाद मीर ने अपने चित्रों, कैलीग्राफी और वॉल पेंटिंग के दम पर दुनिया में एक ऊंचा मकाम हासिल किया है.
सोशल मीडिया से मिली पहचान
मीर की क्रिएटिविटी का सफर साल 2019 में शुरू हुआ. जब उन्होंने "miradnlibart2704" नाम से अपना एक सोशल मीडिया पेज बनाकर अपनी कलाकारी के बेहतरीन नमूने दिखाने शुरू किया और उसके लिए लगातार काम करती रहीं. तभी से उनके टैलेंट को लोगों ने काफी पसंद किया, जिसकी वजह से उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर एक अलग पहचान मिली.
साल 2020 में मीर ने जे-के सोशल कंसर्न ग्रुप द्वारा ऑर्गेनाइज की गई एक ऑनलाइन आर्ट कॉम्प्टीशन में पहला स्थान हासिल किया. मीर को मिल इस जीत ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया. जिसके बाद उन्होंने आर्ट के क्षेत्र में करियर बनाने का फैसला किया. मीर ने अब तक कई नेशनल और इंटरनेशनल कला प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं.
मिल चुका है ये अवॉर्ड
मीर को उनके जुनून और काम के प्रति समर्पण के लिए वैसे तो कई ख़िताब मिल चुके हैं. वे दुनिया के टॉप 100 कलाकारों में से एक हैं. उन्हें ग्लोबल आर्ट्स में एक उभरते सितारे के रूप में गिना जाता है. मीर की क्रिएटिविटी के लिए साल 2023 बेहद ख़ास रहा है. इस साल उन्हें एक राष्ट्रीय आर्ट गैलरी में प्रतियोगिता के दौरान, कला के क्षेत्र में मशहूर मणिकर्णिका पावर ऑफ वूमेन अवार्ड से नवाजा गया.
इस अवार्ड ने उनके टैलेंट न केवल उनके टैलेंट को पहचाना बल्कि उन्हें बतौर महिला सशक्तिकरण की मिशाल के प्रतीक के रूप में दुनिया के सामने पेश किया. मीर एक आर्ट टीचर बनकर पूरे कश्मीर में आर्ट के प्रति जागरुकता और युवाओं में आर्ट के प्रति रूची फैलाना चाहती हैं.