Job Fair in J&K: कश्मीर के युवाओं की किस्मत बदल रही, गांदरबल के रोजगार मेले में 1180 युवाओं को मिली नौकरी...

Written By Last Updated: Oct 21, 2023, 08:00 PM IST

Jammu-Kashmir News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शुक्रवार को गांदरबल में एक जनसंपर्क कार्यक्रम किया. उन्होंने यहां मानसबल पार्क में 19 करोड़ रुपये के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गांदरबल के रोजगार और परामर्श केंद्र के मेगा रोजगार मेले में भी पहुंचे. उन्होंने यहां लगी अलग-अलग विभागों के स्टॉल्स का भी दौरा किया. 

1180 युवाओं को मिली नौकरी

बेरोजगार मुक्त गांदरबल मिशन के तहत आयोजित किए गए इस मेले में गांदरबल के 7800 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया. इनमें से 1180 युवाओं को विभन्न विभागों ने चयनित किया. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री ने आजीविका और पोषण सहायता के तहत गांदरबल के लिए 1,68,9000 रुपये का चेक भी दिया. 

सालभर में 164 रोजगार मेले 

केंद्रीय मंत्री के दौरान प्रशासन ने जानकारी दी कि साल 2022-23 के दौरान प्रदेश में विभिन्न सरकारी योजनाओं के जरिए 164 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया. 

महिला सशक्तीकरण के लिए सखी क्लब

गांदरबल में लोगों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में कश्मीर को गुलज़ार करने के लिए नए नए प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक कदम है सखी क्लब. महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं तक सरकारी सेवाएं पहुंचने का कार्य किया जाता है.