Jammu University: जम्मू विश्वविद्यालय अपने PG दाखिलों के लिए 6 अक्तूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी करने जा रहा है. इसके बाद विश्वविद्यालय 9 से 11 अक्तूबर तक छात्रों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करेगा. इसके लिए दाखिले के इच्छुक अभ्यार्थियों को 9 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से संबंधित विभागों में अपने दस्तावेज लेकर जाना होगा.
वहीं, जम्मू विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर ये साफ कर दिया है कि अभ्यार्थियों को सीट आवंटित करने से पहले उनके दस्तावेजों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने बताया कि पहले राउंड के बाद अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू होगी. विश्वविद्यालय की दूसरी काउंसलिंग 16 अक्तूबर को शुरू होगी. हालांकि विश्वविद्याल 2 से 4 नवंबर को स्पॉट काउंसलिंग के जरिए दाखिले शुरू करेगा.
विश्वविद्यालय ने आरक्षण को लेकर भी यह साफ कर दिया है कि जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन करते वक्त आरक्षण का विकल्प चुना था केवन उन्हीं को आरक्षण का लाभ मिल सकेगा. इसके अलावा जिन अभ्यार्थियों ने आरक्षण का विकल्प चुना है उन्हें अपना प्रमाण पत्र दिखाना होगा. बाद में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को तय समय पर ही एडमिशन फीस जमा करवानी होगी.
वहीं, जम्मू युनिवर्सिटी में इस बार CUET के तहत PG दाखिले लिए जा रहे हैं. हालांकि, पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद युनिवर्सिटी काउंसलिंग की तैयारी कर चुकी है.