Jammu and Kashmir : कश्मीर में पड़ रही सख्त गर्मी के चलते डायरेक्टोरेड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कश्मीर डिवीजन के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. डिपार्टमेंट ने नया नोटिस भी जारी कर दिया है.
शिक्षा विभाग के इस नोटिस के मुताबिक, प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक के सभी स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंग. वहीं, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ की ड्यूटी 2 बजे तक रहेगी.
इसके अलावा, डायरेक्टोरेट की जानिब से जारी बयान के मुताबिक ये इंतेजाम आइंदा 10 अगस्त तक जारी रहेगा. बता दें कि कश्मीर के बेशतर मकामात पर पिछले कुछ दिनों से पारा मामूल से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.
बीते दिनों श्रीनगर का दरज ए हरारत 35.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. इसी तरह गुलमर्ग, पहलगाम, कुपवाड़ा और काजीगुंड में भी गर्मी ने जुलाई में गर्मी के पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.