Curly hair Care: जिनके हैं घुंघराले बाल, वे ऐसे करें उनकी देखभाल...

Written By Last Updated: Sep 10, 2023, 06:00 PM IST

Curly hair care tips: आमतौर पर बेहद ही खूबसूरत दिखने वाले घुंघराले बालों की चाहत हर कोई रखता है. लेकन ये जितने देखने में अच्छे लगते हैं, इनकी केयर करना उतना ही मुश्किल है. कई बार तो देखा गया है कि बहुत से लोग कर्ली बालों से परेशान होकर इन्हें स्ट्रेट करने की तैयारी कर लेते हैं. लेकिन ऐसे करने पर पाशा उलटा ही पड़ जाता है. बहुत से लोगों के बाल और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं. बहुत सी लड़कियों और महिलाओं के बाल ठीक तरह से केयन न करने के चलते उलझना शुरू हो जाते हैं. उसके बाद धीरे-धीरे टूटना भी शुरू हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपके बाल भी कर्ली हैं और आप उनका ख्याल रखना चाहते हैं. तो आज हम आपके लिए लेकर आएं एक बेहतरीन सा कर्ली हेयर केयर रुटीन...

सही प्रोडक्ट्स चुनें (Choose Right Shampoo)

घुंघराले बालों की केयर करने के लिए बालों के मुताबिक सही प्रोडक्ट चुनना सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि महंगे प्रोडक्ट्स ही अच्छे होते हैं. ऐसे में आप भी घने और सुदंर बाल पाना चाहते हैं तो आपके बालों को जो सूट करें वहीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. 

चुनें सही शैम्पू 

घुंघराले बाल बालों की एक ऐसी कैटेगरी है जो कभी भी फैशन ट्रैंड से बाहर नहीं होती. कर्ली हेयर कुछ लोगों की पर्सनैलिटी को पूरी तरह निखार देते हैं. तो बहुत से लोगों का कॉन्फिडेंश को बूस्ट कर देते हैं. ऐसे में आपके कर्ली बालों का स्वास्थ रहना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. और बालों की सेहत का ख्याल रखने के लिए एक अच्छा शैम्पू बेहद जरूरी होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल भी आपकी तरह खिलखालाएं तो उन्हें हफ्ते में दो या तीन शैम्पू (Shampoo your hair) करें. लेकिन ध्यान रहे कि आपके शैंपू में सल्फेट-फ्री, ट्राई-मॉइस्चर, ग्लिसरीन और शिया बटर जैसे इंग्रेडिएंट शामिल हों.  

कंडीशनर करना न भूलें

बालों की किसी भी कैटगरी की कंडीशनिंग करना बेहद जरूरी है. आपको बता दें कि हेयर केयर का सबसे जरूरी स्टेप यही है. कर्ली बालों के लिए जरूरी नमी बनाए रखने में कंडीशनर काफी अहम है. ये न केवल आपके बालों को सॉफ्ट रखता है बल्कि उलझने से भी  बचाता है. जिसके नतीजन आपके कर्ल और ज्यादा बढ़ा जाते हैं. तो शैम्पू करने के बाद, बालों की कंडीशनिंग करना न भूलें...

हेयर मास्क का करें इस्तेमाल 

अगर आपके बाल बेहद ही बेजान नजर आते हैं तो हेयर मास्क (Hair Mask) का इस्तेमाल जरूर करें. अगर आप हेयर मास्क इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कम से कम 15 दिन में एक बार इसका प्रयोग करें. हेयर मास्क न केवल आपके बेजान और रूखे-सूखे बालों (Dry and Dull Hair) को जान देता है बल्कि ये आपके कर्ल्स को एक्सट्रा बाउंस (Bouncy Hair) भी देता है.  हेयर मास्क आपके कर्ल्स को हाइड्रेटेड यानि प्रॉपर नमी देते हैं, उन्हें जरूरी पोषण देते हैं. सबसे ज्यादा ये आपके बलों को रूखा-सूखा दिखने और चमकदार (Shiny Hair) बनाने में मदद करते हैं. 

लगाएं जेल (Apply the Gel)

घुंघराले बालों को चमकदार और काले-घने दिखाने के लिए एक बेहतरीन जेल का इस्तेमाल जरूर करें.