जम्मू : उपराज्पाल श्री मनोज सिन्हा ने प्रसिद्ध मूर्तिकार रविंदर जम्वाल द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी का बीरपुर में उद्घटान किया,
इस मौके पर उन्होंने मूर्तियों की जम कर तारीफ की और ये भी कहा के श्री जम्वाल की ये कलाकृतियां सहरानीय हैं और ये कलाकार द्वारा अपनी कृति में कुछ नयी देन और उस नवीन देन हेतु जरूरी है.
इस मौके पर श्री मनोज सिन्हा ने PRI के मेंबर्स से बात चीत करते हुए कहा के "हमें इस बात पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रुरत है के नशीली दवाओं का कोई दुरूपयोग न हो और इन दवाओं से होने वाले खतरे को रोक पाए".
साथ ही साथ श्री मनोज सिन्हा ने पंचायत के सदस्यों से भी आग्रह किया के पक्के तौर पर सुनिश्चित करे के हर एक बच्चे का नामांकन स्कूल में होना चाहिए .