UN on Life Expectancy in India: संयुक्त राष्ट्र ने अपनी इंडिया एजिंग रिपोर्ट 2023 जारी कर दी है. संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय महिलाओं की जीवन प्रत्याशा पुरूषों के मुकाबले में कहीं ज्यादा है. रिपोर्ट में भारत के ऐसे कई राज्यों को हवाला दिया गया है जहां महिलाएं पुरूषों की अपेक्षा ज्यादा जीती हैं.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट की मानें तो भारत में हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, केरल, उत्तराखंड, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की 60 साल से ज्यादा उम्र वाली महिलाओं में लाइफ एक्सपेक्टेंसी यानी जीवन प्रत्याशा बाकि राज्यों के मुकबाले 20 वर्ष ज्यादा है.
आपको बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी की जाने वाली इंडिया एजिंग रिपोर्ट देश में मौजूदा वक्त पर बुजुर्ग आबादी और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को अध्ययन कर प्रकाशित की जाती है.
रिपोर्ट का है ये दावा
संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 60 साल की उम्र पूरी कर लेने वाला कोई भी कोई व्यक्ति औसतन 18.3 साल तक और जीने की उम्मीद रखता है. इसमें अगर महिलाओं की स्थिति देखें तो वे लगभग 19 साल और ज्यादा जी सकती हैं. वहीं पुरुषों को देखा जाए तो वे केवल 17.5 साल और ज्यादा जीने की उम्मीद कर सकते हैं. यानी देश की महिलाएं पुरुषों के मुकाबले तकरीबन डेढ़ साल ज्यादा जीती हैं.