Oily Skin Care: एलोवेरा जेल और आलू चमका देंगे आपका चेहरा, लौट आएगी बचपन जैसी रंगत...

Written By Last Updated: Sep 22, 2023, 07:59 PM IST

Skin Care at Home: ऑयली स्किन से परेशान लोगों को मुहासे और दानों का दर्द झेलना पड़ता है. ऐसे में हर लड़का या लड़की इस समस्या से जल्द से जल्द निजात पाना चाहता है. लेकिन एक बाद अगर इन दानों से निजात मिलती है तो ये दाने उनके चेहरे पर लाल काले धब्बे छोड़ जाते हैं. इन्हीं धब्बों की वजह से आपकी खूबसूरती फीकी पड़नी शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप भी अपनी ऑयली स्किन की वजह से होने वाले दोनों और मुहासों से परेशान हैं या इनके बाद आपकी त्वचा का निखार चला गया है तो आपके काम आ सकते हैं घरेलू नुस्खे. हमारे घर या गार्डन में मौजूद एलोवेरा और आलू आपके चेहरे का निखार वापस लौटा सकते हैं. इनको इस तरह से करेंगे इस्तेमाल तो मिला लाभ...

एक्ने खत्म करेगा एलोवेरा

आम तौर पर ऑयली स्किन पर एक्ने बिना किसी कारण के हो जाते हैं, और ये कील-मुहासे वापस जाने का नाम नहीं लेते. ऐसें में एकफ्रेश एलोवेरा से मिलने वाला जेल आपकी स्किन को ठीक कर सकता है. रोजाना सुबह के वक्त एलोवेरा जेल को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगाने पर आपको आराम मिल जाएगा. ऐसा रोजाना दिन में दो बार करने से आपके चेहरे से न केवल एक्ने खत्म होंगे बल्कि आपके चेहरा का निखार भी वापस लौट आएगा. 

एक्ने के धब्बों को आलू से करें दूर

अगर आपके एक्ने आपके चेहरे पर अपने दाग या धब्बे छोड़ गए हैं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने चेहरे पर आलू के रस का इस्तेमाल करें. इसके लिए ध्यान रहे कि आलू का रस लगाने से पहले आपका चेहरा बिल्कुल साफ होना चाहिए. इसके लिए आप कद्दूकस या छिलनी की मदद से आलू को मेश कर लें. उसके बाद अच्छे से निचोड़कर या कूटकर इसका रस निकाल लें. जिसके बाद इसे अपने चेहरे पर 10 मिनट तक लगाए रखें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें. 
 
आपको बता दें कि चेहरे के निखार को वापस लाने और धब्बों को मिटाने के लिए आलू में मौजूद क्लींजिंग एंजेट बेहद अहम हैं. इसके अलावा चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए इसमें मौजूद नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट आपकी स्किन को न केवल साफ करते हैं बल्कि आपकी डल स्किन में निखार लेकर आता है.